कोरोनावायरस के डर से परिक्षाओं पर संकट

कोरोनावायरस दुनिया समेत भारत देश के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोनावायरस के चलते शिक्षा विभाग से लेकर कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है. कोरोनावायरस के मद्देनजर कई स्कूल और यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ा दी हैं.


अब इंडियन एयरफोर्स ने मार्च महीने में होने वाले शेड्यूल टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट (STAR) एग्जाम कैंसिल कर दिया है. बता दें कि पहले ये एग्जाम 19 से 23 मार्च के बीच होना था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन एयरफोर्स ने एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया है.


सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि अब ये एग्जाम अप्रैल महीने के आखिर में आयोजित किया जाएगा. एग्जाम से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए www.airmenselection.cdac.in पर जाकर लॉग इन कर  सकते हैं. 


सिलेक्शन बोर्ड के बयान के मुताबिक, "कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए, सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी और कई स्थानों पर धारा 144 लगने की वजह से 19-23 मार्च को होने वाली शेड्यूल टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट (STAR) परीक्षा अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी."


इंडियन एयरफोर्स का रिक्रूटमेंट एग्जाम दो भाग में आयोजित किया जाता है.

भाग 1- ये एक कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम होता है. इस एग्जाम का आयोजन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (CDAC) द्वारा किया जाता है. 
 
भाग 2-  पार्ट 1 एग्जाम में सफल होने  वाले उम्मीदवारों के भाग 2 एग्जाम में सिलेक्शन टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. 


ये एग्जाम एयरमैन सिलेक्शन सेंटर में आयोजित किया जाता है. बता दें कि इसके अलावा केरल पीएससी  (PSC), आईटीबीपी  (ITBP), आरबीआई (RBI) समेत कई रिक्रूटमेंट एग्जाम की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.